सीकर से सामने आई राहत की खबर, 43 दिन बाद मिले 100 से कम रोगी, एक की मौत

By: Ankur Fri, 28 May 2021 11:20:30

सीकर से सामने आई राहत की खबर, 43 दिन बाद मिले 100 से कम रोगी, एक की मौत

सीकर में कोरोना संक्रमण के हालत अब सुधर रहे हैं जहां बीते दिन गुरुवार को 97 नए पॉजिटिव मिले जो कि 43 दिन बाद जिले में 100 से कम आंकड़ा आया हैं। इससे पहले 14 अप्रैल को जिले में 84 पॉजिटिव मिले थे। वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई। गुरुवार को पूर्व संक्रमित 525 स्वस्थ भी हुए है। कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा गुरुवार को 30 हजार के पार हो गया। हालांकि राहत की बात यह है कि इनमें 27 हजार ठीक भी हाे गए। वर्तमान में 2292 एक्टिव केस हैं।

गुरुवार के आंकड़ों की बात करें तो सीकर शहर में 21, फतेहपुर में 3, खंडेला में 8, कूदन में 6, लक्ष्मणगढ़ में 1, नीमकाथाना में 36, पिपराली में 10, श्रीमाधोपुर व दांता में 6-6 पाॅजिटिव मिले। इधर खंडेला के गांव बावडी के 88 वर्षीय बुजुर्ग की सांवली कोविड अस्पताल में मौत हाे गई।

कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार कम हो रहा है, लेकिन इसके साथ ही लोग लापरवाही भी बरतने लगे है। इसकी जानकारी प्रशासन को लगी तो उन्होंने कार्रवाई की। इतना ही नहीं जब लोग बेवजह घूमने लगे तो पुलिस भी सख्त हो गई। लोगों को मुर्गा बनाया। लोगों की आवाजाही बढ़ने और दुकानें खुलने की जानकारी मिलने पर प्रशासन की टीम ने कारवाई की। वहीं बेवजह और ​बगैर मॉस्क के लोगों को घूमते देख पुलिस ने ऐसे लोगों को मुर्गा बनाया और वहीं मौहल्ले में घुमाया। सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि लापरवाही से जो जंग हम जीत रहे हैं ऐसा नहीं हो कि फिर से मामले बढ़ जाए। इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि हम लापरवाही न बरतें।

राजस्थान में सख्त लॉकडाउन का असर, एक महीने बाद हुई 100 से कम मौत, 3454 नए मामले

कोरोना पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया हैं जिसके परिणाम अब नजर आते दिखाई दे रहे हैं। राजस्थान में बीते 24 घंटों में 6% की दर से 3454 नए मामले सामने आए जबकि 10,396 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ रिकवरी रेट 92% के नजदीक पहुंच गई। आलम यह रहा कि एक महीने बाद मौतों का आंकड़ा 100 से नीचे आया हैं। 26 अप्रैल को आखिरी बार मौतों का आंकड़ा 100 से कम आया था और बीते 24 घंटों में 85 लोगों की मौत हुई है। बीते दिन पूरे प्रदेश में 56,702 लोगों के सैंपल जांचे गए, जिसमें से 3454 सैंपल पॉजिटिव निकले।

ये भी पढ़े :

# अलवर : तेजी से कम हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या लेकिन अभी भी एक्टिव केस 4795

# दिल्ली: केजरीवाल पर लगा तिरंगे के अपमान का आरोप, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने उपराज्यपाल को लिखी चिट्ठी

# बीकानेर : लगातार घट रहे आंकड़े के बाद गुरुवार को मिले 153 कोरोना पॉजिटिव, स्थिति नियंत्रण में

# उदयपुर में घटकर 7 प्रतिशत पर पहुंची संक्रमण दर, 182 नए रोगी जबकि 15 मरीज ने तोडा दम

# क्या 1 जून से Unlock होगी दिल्ली!, आज अहम बैठक में हो सकता है फैसला

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com